दूर रहो इन जंजालो से
ऑनलाइन के बहकावे से
ये सब एक भटकाव है
ये मीठी मीठी बातें करके
पहले तुम्हे फसाएंगे
फिर चुपके से आके तुम्हे
मन में जगह बनाएंगे
पर मत आना तुम इनकी बातों में
ये सब इनकी साज़िश है बच्चो
ना आना इनकी चाल में
जो करे कोई ग़लत बात ये
बतलाना तुम पापा मम्मी और भाई को
प्यार प्यार का ढोंग रचा के
ये तुम्हे खूब उलझाएंगे
पर तुम भी हमेशा याद रखना
ऑनलाइन एक फसाद है
अगर आ जाए कोई पसंद तो
मा को भी मिल वा देना
बन जाए कोई दोस्त तो
पापा को भी दिखला देना
दूर रहो इन जंजालों से
ये सब एक भटकाव है
मांगे कोई गंदी फोटो
बिल्कुल नहीं दिखानी है
तुरंत शकायत लेके उसकी
मम्मी के पास जानी है
प्यारे बच्चो ध्यान से सुनना
अपनी इस दीदी की बातो को
Online Awareness by Diksha Agrawal